भोजपुर :बिहार केभोजपुर में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के चार लोगों को गोली मारकर (Four people shot and injured in Bhojpur) जख्मी कर दिया. गोलीबारी की घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. घटना बिहिया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर ब्रजा गांव की है. जख्मियों को आनन-फानन में आरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जख्मियों में शंकर राय और उसके दो बेटे राहुल कुमार राय,विकाश कुमार राय और बेटी बिक्की कुमारी शामिल है.
ये भी पढ़ें :भोजपुर: रोड रेज में किराना दुकानदार को मारी गोली, ग्रामीणों ने 3 बदमाशों को पकड़कर पुलिस को सौंपा
भोजपुर में आपराधिक घटनाएं नहीं रूक रही है :भोजपुर में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम ले रहा. हर दिन हत्या और गोलीबारी की घटना हो रही है बीते 11 दिन में 10 हत्या हो चुकी है और आज भी एक ही परिवार के चार लोगों को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया है. घायलों ने बताया कि 6 कट्टा जमीन को लेकर उनके पटीदार कृष्णा राय और राधा मोहन राय जो कि दोनों भाई है. इनलोगों से विवाद चला आ रहा था. पूर्व में भी मारपीट हुई थी. इस मामले बिहिया थाना प्रभारी ने फोन बताए कि घटनास्थल से एक गोली, एक खोखा बरामद हुआ है. एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.
पिता की हालत गंभीर :मंगलवार को जब शंकर राय खेत जुताई कर वापस घर आया तो दोनों भाई कृष्णा राय और राधा मोहन राय हथियार के साथ उनके दरवाजे पर आ गए और गाली गलौज करने लगे. जैसे ही शंकर राय घर से बाहर निकले वैसे ही दोनों भाई गोली चलाने लगे. जिसमे शंकर राय को गोली लग गई. पीछे से उनके दोनों पुत्र और पुत्री बाहर निकले तो उनपर भी आरोपियों के द्वारा गोली चलाई गई. इसमे चारों गम्भीर रूप से जख्मी हो गए है. फिलहाल पिता शंकर राय की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. पीड़ित पक्षों के द्वारा थाना में भी आवेदन दिया गया था, लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.
ये भी पढ़ें : Murder In Patna: पटना के फतुहा में युवक की गोली मारकर हत्या