भोजपुर: बिहार के इकलौते मानसिक आरोग्यशाला कोइलवर में लापरवाही का बड़ा मामला सामने (Negligence in Koilwar Mental Hospital) आया है. यहां से चार मरीज शौचालय का ग्रिल काटकर बड़े आराम से फरार हो गए, जबकि अस्पताल में डेढ़ दर्जन से अधिक अटेंडेंट और सुरक्षाकर्मी मौजूद थे. घटना बीते शनिवार देर रात की है. अगले दिन रविवार की सुबह जब शौचालय का गेट अंदर से बंद मिला तो जांच की गई. इसके बाद पता चला तो सबके होश उड़ गए. आनन फानन में फरार मरीजों की तलाश के लिए सुरक्षाकर्मियों को भेजा गया.
यह भी पढ़ें:औरंगाबादः प्लेस ऑफ सेफ्टी से 18 बाल कैदी फरार, खाना नहीं मिलने पर की थी तोड़फोड़
ग्रिल काटने के बाद दीवार फांदकर फरार: मानसिक रूप से बीमार मरीजों के फरार होने के बाद अस्पताल की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. कड़ी सुरक्षा में होने के बावजूद फिल्मी स्टाइल में मानसिक रोगी फरार हो गए और सुरक्षाकर्मियों को इसका पता कई घंटों बाद चला. गौर करने वाली बात है कि चारों मरीजों ने पहले शौचालय में लगे मजबूत ग्रिल को काटा और फिर वहां से बाहर निकलकर बाहरी दीवार को फांदकर फरार हो गए. लेकिन वहां तैनात किसी भी सुरक्षाकर्मी को खबर तक नहीं लगी.