भोजपुर: भोजपुर के बड़हरा से आरजेडी के पूर्व विधायक सरोज यादव की बुआ की पीट-पीटकर हत्या (former RJD MLA Saroj Yadav aunt Murder in Patna) कर दी गई है. आरोप है कि ईंट बंटवारे के विवाद में देवर और भतीजों ने ही उनकी बुरी तरह पिटाई कर दी थी जिसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थीं. घटना पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के पाली गांव की है. मृतका बिहटा थाना क्षेत्र के पाली गांव के वार्डनंबर-12 निवासी अम्बिका राय की 60 वर्षीया पत्नी फूल कुमारी देवी हैं.
ईंट के बंटवारे को लेकर हुआ था विवाद: इसी माह के 26 अप्रैल को पुराने मकान के टूटने के बाद निकले ईंट के बंटवारे के विवाद को लेकर उनकी देवर व भतीजों से नोकझोंक हुई थी. आरोप है कि देवर व भतीजों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी थी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई थीं. उन्हें इलाज के लिए पटना के निजी अस्पताल भर्ती कराया गया था. वहां दो दिन चले इलाज के बाद की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो वहां चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए आरा ला रहे थे तभी शुक्रवार की रात उनकी मौत हो गयी. पूर्व आरजेडी विधायक सरोज यादव उनके शव को वापस सदर अस्पताल ले आये. उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया.