भोजपुर:बिहार की आरा कोर्ट ने आरजेडी के पूर्व विधायक अरुण यादव को नाबालिग से रेप केस में बरी (Former RJD MLA Arun Yadav Acquitted) कर दिया है. उनपर नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोप थे. आरा के ADJ-1 अजय कुमार शर्मा की कोर्ट ने सभी आरोपों से मुक्त कर दिया है.इस मामले में अरुण यादव ने कहा कि वो जानते थे कि एक दिन सच्चाई जरूर जीतेगी. उन्हें कोर्ट के ऊपर पूरा विश्वास था. बता दें कि अरुण यादव संदेश से राजद के विधायक रह चुके हैं. फिलहाल उनकी पत्नी संदेश से आरजेडी की विधायक हैं.
ये भी पढ़ें- वैशाली से अगवा कर दिल्ली में किया नाबालिग से गैंगरेप, 4 महीने तक करता रहा यौन शोषण
साक्ष्य के अभाव में बरी हुए अरुण यादव: दरअसल, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय शर्मा ने साक्ष्य के अभाव में संदेह के आधार पर अरुण यादव को बरी कर दिया. कोर्ट का फैसला आते ही पूर्व विधायक के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. इस बात की जानकारी देते हुए विशेष लोक अभियोजक सरोज कुमारी ने बताया कि ADJ-1 की कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में पूर्व विधायक को बरी कर दिया.उन्होंने बताया कि इस मामले में पहले ही पीड़िता अपने बयान से मुकर गई थीं, जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले के 4 आरोपियों को बरी कर दिया. बता दें कि अरुण यादव के खिलाफ 18 जुलाई 2019 को नाबालिग से रेप के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई थी.