बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में दो मुखिया परिवार के बीच खूनी संघर्ष, गोलीबारी में मुखिया पुत्र की मौत - ईटीवी भारत न्यूज

आरा में दो मुखिया परिवार के बीच हिंसक झड़प में एक पूर्व मुखिया के बेटे की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

भोजपुर में पूर्व मुखिया के बेटे की गोलीबारी में मौत
भोजपुर में पूर्व मुखिया के बेटे की गोलीबारी में मौत

By

Published : Oct 13, 2022, 6:44 AM IST

Updated : Oct 14, 2022, 6:06 AM IST

भोजपुरःबिहार के भोजपुर में शराब बेचने के विरोध और पूर्व के विवाद को लेकर कोरी पंचायत को दो मुखिया परिवार के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें दोनों ओर सेजमकर फायरिंग हुई. इस गोलीबारी में एक पूर्व मुखिया रामेश्वर पासवान के 25 वर्षीय पुत्र हरेश पासवान की मौके पर ही मौत (Former Mukhiya Son Died In Firing In Bhojpur) हो गई. वहीं इस खूनी संघर्ष में वर्तमान मुखिया संजय चौधरी भी बुरी तरह जख्मी हो गए. जिन्हें आरा शहर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. पूरा मामला संदेश थाना क्षेत्र के कोरी गांव (Sandesh police station) का है. इस खुनी वारदात के बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

ये भी पढ़ेंःNalanda Crime News: नालंदा में बेखौफ अपराधियों ने पिता-पुत्र को मारी गोली, बेटे की मौत.. बाप की हालत गंभीर

मेरे बेटे की हत्या की गईः घटना की सूचना मिलते ही संदेश थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई है. मृत युवक हरेश पासवान उर्फ छोटू पासवान के पिता व कोरी पंचायत के पूर्व मुखिया रामेश्वर पासवान ने बताया कि वर्तमान मुखिया संजय चौधरी और उसका भाई बड़े पैमाने पर शराब का अवैध धंधा करते है. जिसकी सूचना हम लोग ने संदेश थाना को दी थी. इस वजह से वर्तमान मुखिया और उसके भाई ने मेरे बेटे की हत्या की है. पिता ने बताया कि ये हत्या उस वक्त की गई जब उनका बेटा अपने दादा को खाना दने द्वार पर जा रहा था. उसी दौरान वर्तमान मुखिया संजय चौधरी और उसके भाई अजय चौधरी उनके बेटे को घेर लिया और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे उसकी मौत हो गई.

"मेरा छोटा बेटा हरेश पासवान अपने दादा जी का खाना लेकर द्वार पर जा रहा था. तब ही घर पर चढ़ कर वर्तमान मुखिया और उसके भाई ने मेरे बेटे को घेर लिए और उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. जिससे उसके सीने में गोली लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई"- रामेश्वर पासवान, पूर्व मुखिया

मुखिया संजय चौधरी पर हुआ हमलाःउधर हिंसक झड़प में घायल वर्तमान मुखिया संजय चौधरी के परिजनों की मानें तो मुखिया जी परिवार के साथ झगड़ा होने की जानकारी मिलते ही मुखिया संजय चौधरी समझाने बुझाने के लिए वहां गए थे, तब तक कुछ लोगों के द्वारा उनपर ईट पत्थर से हमला कर दिया गया. जिसमें उनका सर फट गया और वह बुरी तरह से जख्मी हो गए. घायल मुखिया का इलाज कर रहे सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ विकास सिंह ने बताया कि पूर्व मुखिया के बेटे को भी गोली लगने के बाद अस्पताल लाया गया था लेकिन उनकी पहले ही मौत हो चुकी थी और इसी घटना में घायल वर्तमान मुखिया को भी अस्पताल में लाया गया है. जिनका इलाज फिलहाल किया जा रहा है और वह खतरें से बाहर है.

मामले का जांच में जुटी पुलिसःवहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंचे संदेश थाना के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सदानंद पांडेय से जब पूरे मामले के बारे में पुछा गया तो उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि गोली चल रही है. जब वो घटनास्थल पर पहुंचे जहां पहले से वर्तमान मुखिया संजय चौधरी जख्मी थे. जिसको लेकर वो इलाज कराने आरा चले आए जिसकी वजह से घटना का कारण उनको नहीं पता है. हालांकि उन्होंने बताया कि मुखिया और पूर्व मुखिया के विवाद में पूर्व मुखिया के पुत्र की गोली लगने से मौत हुई है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

"मुखिया और पूर्व मुखिया के विवाद में पूर्व मुखिया के पुत्र की गोली लगने से मौत हुई है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा"- सदानंद पांडेय, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर

Last Updated : Oct 14, 2022, 6:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details