भोजपुरः बिहार में पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही भोजपुर (Crime in Bhojpur) में खुनी रंजिश शुरू हो गयी. जगदीशपुर थाना क्षेत्र में हथियारबंद अपराधियों ने सरेआम पूर्व मुखिया सह आरजेडी कार्यकर्ता पर गोलियों की बौछार कर दी. जिसमें एक गोली उनकी पीठ में लगी है. जख्मी मुखिया को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें-Bhojpur Crime News: सौतेली मां और पिता ने बेटी की हत्या कर शव को फेंका, जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि भोजपुर के आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग पर जगदीशपुर के नारायणपुर के पास अपराधी घात लगाए हुए थे. अपराधियों ने जगदीशपुर के बिमवा पंचायत के पूर्व मुखिया गयानाथ सिंह को पीठ में गोली मार दी और फरार हो गए. दिनदहाड़े घटी इस घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई. आसपास मौजूद लोग जख्मी पूर्व मुखिया को लेकर तत्काल आरा सदर अस्पताल पहुंचे. जहां गंभीर हालत में पूर्व मुखिया का इलाज चल रहा है.
घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि सूत्र बताते हैं कि घायल पूर्व मुखिया ने गांव में दुष्कर्म की एक घटना को लेकर गांव के ही कुछ लोगों को आरोपी बनाया था. इसको लेकर वे आज जगदीशपुर थाने गए थे. वहीं से लौटने के दौरान घात लगाये अपराधियों ने उन्हें नारायणपुर के पास गोली मार दी. फिलहाल जगदीशपुर पुलिस गोलीबारी की इस घटना की जांच में जुटी है.