बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव का ऐलान होते ही खूनी रंजिश शुरू, पूर्व मुखिया सह आरजेडी कार्यकर्ता पर गोलियों की बौछार - Bhojpur chief shot

भोजपुर में हथियारबंद अपराधियों ने मुखिया पर गोलियों की बौछार कर दी. इसमें एक गोली उनकी पीठ में लगी. घायल को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें विस्तृत खबर.

भोजपुर
भोजपुर

By

Published : Aug 25, 2021, 8:17 PM IST

Updated : Aug 25, 2021, 8:54 PM IST

भोजपुरः बिहार में पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही भोजपुर (Crime in Bhojpur) में खुनी रंजिश शुरू हो गयी. जगदीशपुर थाना क्षेत्र में हथियारबंद अपराधियों ने सरेआम पूर्व मुखिया सह आरजेडी कार्यकर्ता पर गोलियों की बौछार कर दी. जिसमें एक गोली उनकी पीठ में लगी है. जख्मी मुखिया को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें-Bhojpur Crime News: सौतेली मां और पिता ने बेटी की हत्या कर शव को फेंका, जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि भोजपुर के आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग पर जगदीशपुर के नारायणपुर के पास अपराधी घात लगाए हुए थे. अपराधियों ने जगदीशपुर के बिमवा पंचायत के पूर्व मुखिया गयानाथ सिंह को पीठ में गोली मार दी और फरार हो गए. दिनदहाड़े घटी इस घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई. आसपास मौजूद लोग जख्मी पूर्व मुखिया को लेकर तत्काल आरा सदर अस्पताल पहुंचे. जहां गंभीर हालत में पूर्व मुखिया का इलाज चल रहा है.

देखें वीडियो

घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि सूत्र बताते हैं कि घायल पूर्व मुखिया ने गांव में दुष्कर्म की एक घटना को लेकर गांव के ही कुछ लोगों को आरोपी बनाया था. इसको लेकर वे आज जगदीशपुर थाने गए थे. वहीं से लौटने के दौरान घात लगाये अपराधियों ने उन्हें नारायणपुर के पास गोली मार दी. फिलहाल जगदीशपुर पुलिस गोलीबारी की इस घटना की जांच में जुटी है.

'मां की पुण्यतिथि का कार्ड बांट कर वापस लौट रहा था. तब ही दो बाइकों पर करीब पांच की संख्या में अपराधी गोली चलाने लगे. जिसमें कई गोली मिस कर गई. एक गोली मेरे पीठ में लग गई. मुझे नहीं पता किसने और क्यों गोली मारी है.'-गयानाथ सिंह, पूर्व मुखिया, बिमवा पंचायत

'बिहार सरकार में कोई जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं है. चाहे वो मुखिया या विधयाक ही क्यों ना हो. बिहार सरकार का तंत्र पूरी तरह विफल हो चुका है. अपराधी को पुलिस से डर नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है.'-राम विष्णु लोहिया, आरजेडी विधायक, जगदीशपुर विधानसभा

'घटनास्थल पर सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है. जैसे ही कोई सुराग मिलता है, वैसे ही छापेमारी शुरू कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.'-श्याम किशोर रंजन, डीएसपी, जगदीशपुर

यह भी पढ़ें-आरा में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, पैसों के लेन-देन को लेकर था विवाद

Last Updated : Aug 25, 2021, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details