भोजपुर:बिहार के भोजपुर के नगर थाना क्षेत्र के शिवगंज में बीते शनिवार को अपराधियों ने पिता-पुत्र पर अंधाधुंध फायरिंग की थी. जिसमें पुत्र आकाश पटेल की मौके पर ही मौत (Bhojpur Akash Patel Murder Case) हो गयी थी. जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हैं. मृतक आकाश जेडीयू नेता का भतीजा है. सोमवार को जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने जेडीयू नेता के भतीजे और मृत प्रॉपर्टी डीलर के परिजनों से मुलाकात की और दुःख की घड़ी में ढांढस बंधाते हुए पीड़ित के परिजनों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया. जिले में बढ़ते अपराध के खिलाफ जाप सुप्रीमो (Former MP Pappu Yadav Statement On Murder In Bhojpur) ने महागठबंधन में शामिल जदयू राजद के नेताओं के साथ लोजपा और बीजेपी नेताओं पर भी जमकर बरसे.
"पुलिस माफियाओं और हत्यारों को सूट एट साइट करें. सूबे में खुलेआम शराब बिक रही है. शराब पीते पकड़ाने पर पुलिस उन लोगों से वसूली कर रही है तो ये फाइनल है कि यहां शराब खुलेआम बिक रही है. अपराधियों के हाथों मारे गये पीड़ित के परिजनों को सरकार आर्थिक मुआवजा के साथ-साथ परिवार को नौकरी दे. सरकार और सिस्टम से जल्द अपराध पर नकेल कसे".- पप्पू यादव, जाप सुप्रमो