बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'नीतीश जी जंगलराज के युवराज को गद्दी सौंपने की तैयारी में हैं..' यह कहते हुए JDU की मीना सिंह ने दिया इस्तीफा - नीतीश के उत्तराधिकारी के सवाल रार

समता पार्टी के जमाने में नीतीश से जुड़ने वाली एक पूर्व सांसद ने आज जदयू से इस्तीफा दे (Former JDU MP Meena Singh resigned ) दिया. उन्होंने नीतीश कुमार की नीतियों से से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जंगलराज के युवराज को गद्दी सौंपना चाहते हैं, मेरे विचार से जो कि अच्छा नहीं है'. हाल में उपेंद्र कुशवाहा के पार्टी छोड़ कर जाने के बाद जदयू के लिए यह बड़ा झटका हो सकता है. पढ़िये पूरी खबर.

मीना सिंह
मीना सिंह

By

Published : Mar 3, 2023, 5:54 PM IST

जदयू की पूर्व सांसद का इस्तीफा.

पटना: जदयू की पूर्व सांसद मीना सिंह ने आज शुक्रवार को पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे (Former JDU MP Meena Singh resigned ) दिया है. इस्तीफा देने का कारण तेजस्वी को सत्ता सौंपना बताया है. पूर्व सांसद ने कहा कि 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जंगलराज के युवराज को गद्दी सौंपना चाहते हैं, मेरे विचार से जो कि अच्छा नहीं है'. उन्होंने कहा कि जिस जंगलराज को हटाने के लिए हम लोग काफी मेहनत किए थे, आज मुख्यमंत्री उसी जंगलराज को लाने के लिए काम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics : उपेंद्र कुशवाहा का JDU से इस्तीफा, बोले- 'नीतीश पड़ोसी के घर ढूंढ रहे उत्तराधिकारी'

बिहार में जंगलराजः मीना सिंह ने कहा कि बिहार में पूरी तरह से जंगलराज आ गया है. राज्य में हत्या और अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, फिर भी मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हैं. उन्होंने कहा कि कई वर्षों से जनता दल यूनाइटेड का साथ दिया है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साथ दिया, लेकिन जिस तरह के हालात अभी प्रदेश में बने हैं और जिस तरह की भाषा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोल रहे हैं उससे जदयू के कई नेता नाराज हैं.

नीतीश का साथ दिया: मीना सिंह ने कहा कि हमारे पति पुराने कांग्रेसी थे. लेकिन, जब जंगलराज हटाने की बात आई तो हम लोग ने नीतीश कुमार का साथ दिया था. खुले मन से हम लोगों ने उनकी पार्टी का साथ देने का काम किया था. उन्होंने कहा कि यहां तक वर्ष 2015 में जब महागठबंधन की सरकार बनी थी उस समय में भी हम लोग साथ दिए थे क्योंकि उसका नेतृत्व सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार कर रहे थे. लेकिन, अभी जो हालात है उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद से जंगलराज के युवराज को गद्दी सौंपना चाहते हैं, जो कहीं से भी उचित नहीं है.

इसे भी पढ़ेंः पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने JDU से दिया इस्तीफा, करप्शन को लेकर उठे थे सवाल

कहां जाएंगी पर साधी चुप्पीः मीना सिंह से जब पूछा गया कि क्या आप कोई नई पार्टी बनाएंगी या फिर भारतीय जनता पार्टी के साथ जाएंगी, इसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि हमारे साथ जो लोग जुड़े हैं उन लोगों के साथ बैठकर विचार विमर्श करेंगे. उसके बाद फिर आप लोगों को बताएंगे. फिलहाल हमें इतना ही कहना है कि हम आज से जनता दल यूनाइटेड के सदस्य नहीं रहे हैं. नीतीश कुमार की जो नीति है उसको लेकर हमें नाराजगी थी. इसीलिए हमने पार्टी से इस्तीफा दिया है.

"जिस जंगलराज को हटाने के लिए हम लोग काफी मेहनत किए थे, आज मुख्यमंत्री उसी जंगलराज को लाने के लिए काम कर रहे हैं. समता पार्टी के कई पुराने साथी भी जदयू परिवार को आज छोड़ दिया है. हमें लगता है कि अभी जो हालात हैं उसमें जनता दल यूनाइटेड छोड़ना ही हमारे लिए उचित होगा. यही सोच कर हमने यह फैसला लिया है"- मीना सिंह, पूर्व सांसद

कौन हैं मीना सिंहः मीना सिंह के पति अजीत सिंह बिक्रमगंज से सांसद थे. वे राजपूत जाति के प्रभावशाली नेता थे. सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी थी. उनके निधन के बाद मीना सिंह राजनीति में आयीं. बिक्रमगंज से चुनाव जीतीं. मीना सिंह 2009 में आरा से सांसद चुनी गयीं. उसे बाद 2014 तक सांसद रहीं. 2019 में पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details