भोजपुर: बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन शराब तस्कर कानून का उल्लंघन कर शराब की तस्करी कर रहे हैं. वहीं, पुलिस की ओर से लगातार तस्करों पर नकेल कसने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक मकान से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया.
भोजपुर में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद - उत्पाद विभाग
बिहार में शराबबंदी कानून के बावजूद शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 200 से अधिक विदेशी शराब के कार्टन को जब्त किया.
भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त
बताया जा रहा है कि जिले के कुल्हड़िया में उत्पाद विभाग की बड़ी कर्रवाई सामने आई है. उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कोइलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव स्थित एक मकान में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने 200 से अधिक विदेशी शराब की कार्टन को जब्त किया. छापेमारी कर रही टीम ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी ये शराब कारोबारी कई महीने से काफी सक्रिय है. वहीं, गुरुवार को सूचना के आधार पर छापेमारी की गई और विदेशी शराब के कार्टन को जब्त किया गया.
पूरा मामला
- भोजपुर के कुल्हड़िया में उत्पाद विभाग की बड़ी कर्रवाई
- 200 से अधिक विदेशी शराब के कार्टन को किया जब्त
- छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस ने किया खुलासा
- गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई