बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: पैदल मार्च कर लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए किया गया जागरूक

सड़क सुरक्षा को लेकर भोजपुर जिले में लोगों को जागरुक करने के लिए पैदल मार्च का आयोजन किया गया. इस दौरान एसडीएम ने लोगों से जागरूक बनने व ट्रैफिक नियमों के पालन करने की अपील करते हुए कहा की सड़क सुरक्षा माह के दौरान दूसरे लोगों को भी जागरूक करने की आवश्यकता है.

Bhojpur
सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर निकाला गया पैदल मार्च

By

Published : Jan 19, 2021, 7:27 PM IST

भोजपुर:18 जनवरी से 17 फरवरी तक पूरे बिहार में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत मंगलवार को भोजपुर जिले के अनुमंडल मुख्यालय पीरो में पैदल मार्च का आयोजन किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में आयोजित पैदल मार्च शहीद भवन से निकलकर नगर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए लोहिया चौक पहुंची. इस दौरान लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने व इससे संबंधित आवश्यक जानकारियां दी गई.

ट्रैफिक संबंधी नियमों की जानकारी नहीं होने और ड्राइविंग के दौरान असावधानी के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. जिसमें जान माल की व्यापक क्षति होती है और इसका खामियाजा व्यक्ति के परिवार को भुगतना पड़ता है. खासकर जिन परिवारों के मुखिया सड़क दुर्घटना के शिकार होते हैं उन परिवारों के बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाता है, ऐसी परिस्थिति से बचने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन और सावधानी जरूरी है- अमरेंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी

एसडीए ने की लोगों से अपील
एसडीएम ने लोगों से जागरूक बनने व ट्रैफिक नियमों के पालन करने की अपील करते हुए कहा की सड़क सुरक्षा माह के दौरान दूसरे लोगों को भी जागरूक करने की आवश्यकता है. वहीं, पैदल मार्च में बीडीओ मानेंद्र कुमार सिंह, सीओ चंद्रशेखर सिंह, बीआरपी राजेंद्र तिवारी, विनोद कुमार, सहित कई अन्य लोग शामिल थे.

यह भी पढ़े:सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम में पांच गुड सेमेरिटन हुए सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details