बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: खाद्य सुरक्षा विभाग ने कई दुकानों पर की छापेमारी, मिठाई का लिया गया सैंपल - मिठाई दुकान में छापेमारी

भोजपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने कई दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान दीपावली को लेकर खोआ, छेना की मिठाई और लड्डू का सैंपल लिया गया.

bhojpur
दुकानों पर छापेमारी

By

Published : Nov 14, 2020, 4:02 PM IST

भोजपुर:आरा में कई अलग-अलग दुकानों पर खाद्य सुरक्षा विभाग के तहत छापेमारी की गई. जिसमें अलग-अलग तरह की चीजों का सैम्पल लिया गया है. आरा में दीपावली में सेहत से खिलवाड़ नहीं हो, इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक दर्जन मिठाई और पनीर दुकानों में छापेमारी की. जिससे खलबली मच गई.

क्या कहते हैं अधिकारी
छापेमारी के दौरान कई दुकानों से जांच के लिए नमूने लिए गए. खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि शहर के बिचली रोड स्थित दुकान, गंगी रोड सथित दुकान, क्लब रोड स्थित पार्वती स्वीट्स, केजी रोड स्थित मधु स्वीट्स, कतीरा पकड़ी रोड स्थित उमेश स्वीट्स, कतीरा एसबीआई स्थित ए-वन स्वीट्स स्वीट्स आदि में जांच कर नमूना लिया गया.

मिठाई का लिया गया सैंपल
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि आज कुल 11 नमूना लिया गया. जिसमें खोआ, छेना, छेना की मिठाई लड्डू और खोआ की मिठाई शामिल है. जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा. गुणवत्ता में कमी रहेगी तो, उन दुकानदारों पर कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details