भोजपुर:जिलेको बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित कराने को लेकर भाकपा माले के बैनर तले बाढ़ पीड़ितों ने आरा मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आरा सदर प्रखंड, बड़हरा, शाहपुर, बिहिया और उदवंतनगर के 5 पंचायतों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित किया जाए.
'सरकार किसानों को दे मुआवजा'
भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य राजू यादव ने कहा कि बाढ़ राहत के लिए प्रति परिवार को ₹10 हजार और 2 क्विंटल राशन उपलब्ध कराई जाए. वहीं, बाढ़ पीड़ितों के ध्वस्त झोपड़ी और कच्चे ढहे मकानों में रहने वाले परिवारों को शीघ्र आवास दी जाए. किसानों को फसल क्षति का मुआवजा दिया जाए और उनके कर्ज माफ किए जाएं.
भाकपा माले के साथ बाढ़ पीड़ितों ने दिया धरना 'बाढ़ क्षेत्र घोषित करने में सरकार कर रही आनाकानी'
इस प्रदर्शन की अध्यक्षता भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य कलामुद्दीन अंसारी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नीतीश और मोदी की सरकार बाढ़ पीड़ितों के प्रति असंवेदनशील है. यही कारण है कि सरकार बाढ़ क्षेत्र घोषित करने में आनाकानी कर रही है.
मांगें नहीं मानी गई तो उग्र होगा आंदोलन- कलामुद्दीन
कलामुद्दीन अंसारी ने कहा कि किसानों को फसल क्षति का मुआवजा दिया जाए. सरकार सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने के लिए खेल खेलने में मगन है. उन्हें बाढ़ पीड़ितों से कोई लेना देना नहीं है. अगर सरकार हमारी मांगें नहीं मानती है तो हम आंदोलन और उग्र करेंगे.