बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: सड़क दुर्घटना में 5 साल के मासूम की मौत, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम - आरा सदर अस्पताल

भोजपुर में सड़क हादसे में एक 5 साल के बच्चे की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर जमकर बवाल काटा. बाद में पुलिस द्वारा समझा बुझाकर मामला शांत कराया गया.

आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

By

Published : Oct 19, 2019, 3:02 PM IST

भोजपुर: आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर हसनबाजार दलित टोला के पास शुक्रवार को बस की चपेट में आने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर जमकर बवाल काटा और रोड जाम कर आगजनी की.

हाइवे पर वाहनों का आवागमन ठप हो गया. दूर-दूर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. बताया जा रहा है कि बच्चा आंगनबाड़ी केन्द्र में पढ़ता था. वह सड़क पार कर रहा था. इसी बीच बिक्रमगंज से पीरो जा रही यात्री बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

मौके से बस चालक फरार
हादसे के बाद चालक बस सहित फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर कर जाम हटवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये आरा सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान हसनबाजार दलित टोला निवासी कलक्टर मुसहर के 5 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार के रूप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details