भोजपुर : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की मतगणना के दौरान आरजेडी समर्थकों ने आरा के जीरो माइल NH-30 को जाम करते हुए आम आवाम से मारपीट की. मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए आरजेडी कार्यकर्ताओं ने ऐसा कृत्य किया. इसपर प्रशासन ने कार्रवाई की है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
सड़क जाम कर आम जनता से मारपीट करने के आरोप में 5 RJD समर्थक गिरफ्तार
वायरल वीडियो को आधार मानते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. भोजपुर एसपी के मुताबिक अभी और लोगों की गिरफ्तारी के लिए जांच की जा रही है. कानून को हाथ में लेने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा.
वायरल वीडियो से आरजेडी समर्थकों को चिन्हित किया गया. इस वीडियो में समर्थक हुड़दंग करते दिखाई दिए, ये लोग राहगीरों पर लाठियां चटका रहे थे. मामले को भोजपुर एसपी हरिकिशोर रॉय ने गम्भीरता से लेते हुए 2 नामजद और 30 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कराया. आज 5 लोगों को वीडियो के माध्यम से चिह्नित कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
भोजपुर एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह का गैर कानूनी काम किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. सड़क जाम कर आम नागरिकों के साथ जो मारपीट की गई है, वो कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अभी और लोगों की पहचान की जा रही है. सभी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.