भोजपुर(बड़हरा): स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग गांव से देसी और विदेशी शराब बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. जबकि, एक शराब कारोबारी भागने में सफल रहा.
ये भी पढ़ें...रूपेश हत्याकांड से गरमाई सियासत, तेजस्वी बोले- बिहार पुलिस बकरा खोज रही है?
288 बोतल विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
सोमवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी के दौरान सेमरिया मोड़ से बाइक सवार दो युवकों को शराब के साथ गिरफ्तार किया. इस दौरान एक शराब कारोबारी भागने में सफल रहा. जबकि पुलिस ने एक शराब कारोबारी को 288 बोतल विदेशी शराब और बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया.