भोजपुर:बिहार के भोजपुर जिले मेंलूटकांड (Loot in Bhojpur) का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने लूटे गए जेवर, रुपये और मोबाइल (Jewelry and Money Recover) समेत लूटकांड में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया है.
ये भी पढ़ें-सड़क हादसे में जख्मी भोजपुर पुलिस बल के जवान की मौत
आपको बता दें कि बीते 15 सितंबर को मुंबई से लौटे मोहित प्रसाद, आरा स्टेशन उतरकर सुबह करीब 4 बजे ऑटो से अपने गांव अगरसंडा जा रहे थे. तभी बड़की सनदिया डाइवर्जन के समीप हथियार के बल पर ऑटो रुकवाकर युवक और उसके परिवार से लूटपाट की गई थी.
दर्ज कराए गए केस के मुताबिक युवक और उसके परिजनों से 98 हजार नगद, सोने के जेवरात, कपड़े और जरूरी कागजात को हथियारबंद अपराधियों ने लूट लिया और मौके से फरार हो गए. जांच के लिए भोजपुर एसपी विनय तिवारी के द्वारा सदर एसडीपीओ हिमांशु कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी जिसमे डीआईयू टीम को भी शामिल किया गया था.
ये भी पढ़ें-बड़ा खुलासा: ईमानदारी से काली कमाई करता था ये IPS, सैलेरी अकाउंट से कभी नहीं निकाला कैश!
एसपी के द्वारा गठित टीम ने पांच दिन के अंदर जिले के विभन्न जगहों पर छापेमारी करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से लूटे गए 55 हजार रुपये सोने के जेवर और अन्य सामान को बरमाद किया गया.