बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लूटे गए जेवर-नगदी के साथ 5 गिरफ्तार, दोस्त के इशारे पर दिया गया था घटना को अंजाम - लूटे गए जेवर नगदी समेत पांच आरोपी गिरफ्तार

पांच दिन के अंदर भोजपुर पुलिस ने लूटकांड का खुलासा कर दिया है. लूटे गए जेवर, नगदी समेत पांच आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोस्त के इशारे पर ही इस घटना को अंजाम दिया गया था.

लूटे गए जेवर के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार
लूटे गए जेवर के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 21, 2021, 11:33 AM IST

भोजपुर:बिहार के भोजपुर जिले मेंलूटकांड (Loot in Bhojpur) का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने लूटे गए जेवर, रुपये और मोबाइल (Jewelry and Money Recover) समेत लूटकांड में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया है.

ये भी पढ़ें-सड़क हादसे में जख्मी भोजपुर पुलिस बल के जवान की मौत

आपको बता दें कि बीते 15 सितंबर को मुंबई से लौटे मोहित प्रसाद, आरा स्टेशन उतरकर सुबह करीब 4 बजे ऑटो से अपने गांव अगरसंडा जा रहे थे. तभी बड़की सनदिया डाइवर्जन के समीप हथियार के बल पर ऑटो रुकवाकर युवक और उसके परिवार से लूटपाट की गई थी.

दर्ज कराए गए केस के मुताबिक युवक और उसके परिजनों से 98 हजार नगद, सोने के जेवरात, कपड़े और जरूरी कागजात को हथियारबंद अपराधियों ने लूट लिया और मौके से फरार हो गए. जांच के लिए भोजपुर एसपी विनय तिवारी के द्वारा सदर एसडीपीओ हिमांशु कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी जिसमे डीआईयू टीम को भी शामिल किया गया था.

ये भी पढ़ें-बड़ा खुलासा: ईमानदारी से काली कमाई करता था ये IPS, सैलेरी अकाउंट से कभी नहीं निकाला कैश!

एसपी के द्वारा गठित टीम ने पांच दिन के अंदर जिले के विभन्न जगहों पर छापेमारी करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से लूटे गए 55 हजार रुपये सोने के जेवर और अन्य सामान को बरमाद किया गया.

'पीड़ित युवक मोहित प्रसाद मुम्बई के एक प्राइवेट कम्पनी में कार्य करता था और वापस छुट्टी में अपने गांव आया था. इस बात की जानकारी भोजपुर के ही साथ में काम करने वाले युवक को थी कि मोहित पैसे ले कर घर जा रहा है और साथ में काम करने वाले युवक ने यहां बदमाशों के साथ मिलकर लूट का प्लानिंग बनाया था.': विनय तिवारी, एसपी

ये भी पढ़ें-आरा सदर अस्पताल में 'बोरे' पर सिस्टम! तेजस्वी बोले- यही है नीतीश के 16 वर्षों का भाजपाई विकास

ये भी पढ़ें-आरा में सो रहे बुजुर्ग पुजारी की गोली मारकर हत्या

मामले में 7 लोग मिलकर लूटकांड की घटना को अंजाम दिए थे जिसमें पांच लोग गिरफ्तार हुए हैं उनके पास से लूट में इस्तेमाल किया हुआ एक कार, एक बुलेट और पांच मोबाइल को पुलिस ने बरमाद किया गया है. दो बादमशों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें-भोजपुर के निलंबित MVI के आवास पर आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी, मिले कई महत्वपूर्ण दस्तावेज

ये भी पढ़ें-पूर्व MVI के तीन आवासों पर आर्थिक अपराध इकाई का एक साथ छापा

नोट- इस तरह की किसी भी घटना की शिकायत या जानकारी इस नंबर पर दे सकते हैं. Bihar police Helpline Number 1860 345 6999

ABOUT THE AUTHOR

...view details