बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भौतिकी का पेपर देख खिल उठे छात्रों के चेहरे, शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई पहली पाली की परीक्षा

नियोजित और प्राथमिक शिक्षकों की हड़ताल के बीच बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा सोमवार को तय समय पर शुरू हुई. पहली पाली में भौतिकी की परीक्षा हुई. भोजपुर में शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा का आयोजन करवाया गया.

मैट्रिक की परीक्षा
मैट्रिक की परीक्षा

By

Published : Feb 17, 2020, 5:37 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 6:11 PM IST

भोजपुर :मैट्रिक की प्रथम पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करायी गई. भोजपुर में बनाए गए 36 परीक्षा केंद्रों में पहली पाली में कुल 49 हजार 561 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं, केंद्रों में कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सख्त इंतजाम किये गए हैं.

परीक्षार्थियों को जूते-मोजे की जगह चप्पल पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गई. ऐसे में जो भी परीक्षार्थी जूता पहन केंद्र पर पहुंचा, उसके जूते बाहर ही उतरवा लिए गए. दूसरी तरफ परीक्षा के दौरान मीडिया कर्मियों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित था.

आलोक कुमार भारती की रिपोर्ट

'हड़ताल ने नहीं डाली बाधा'
जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर ने बताया कि कि भोजपुर के कुल 36 केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कराई जा रही है. वहीं, नियोजित शिक्षकों के हड़ताल पर जाने से परीक्षा में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो रही है.

परीक्षा देने पहुंचे छात्र

'बढ़िया था पेपर'
प्रथम पाली का परीक्षा देकर बाहर निकले छात्रों ने बताया कि प्रश्न पत्र काफी अच्छा था. पढ़ने वाले बच्चों के लिए प्रश्न काफी आसान था.

Last Updated : Feb 17, 2020, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details