भोजपुर :मैट्रिक की प्रथम पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करायी गई. भोजपुर में बनाए गए 36 परीक्षा केंद्रों में पहली पाली में कुल 49 हजार 561 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं, केंद्रों में कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सख्त इंतजाम किये गए हैं.
परीक्षार्थियों को जूते-मोजे की जगह चप्पल पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गई. ऐसे में जो भी परीक्षार्थी जूता पहन केंद्र पर पहुंचा, उसके जूते बाहर ही उतरवा लिए गए. दूसरी तरफ परीक्षा के दौरान मीडिया कर्मियों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित था.