भोजपुरःकरीब ढाई महीने लॉकडाउन रहने के बाद सोमवार से देश में अनलॉक शुरू हो गया है. इसके तहत कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी सभी जगहों पर वाहनों का परिचालन शुरू कर दिया गया. अंतरराज्यीय सवारी और माल वाहक वाहनों के परिजालन की भी अनुमति दी गई है. इसके लिए किसी प्रकार के पास की जरूत नहीं होगी.
भोजपुर में अनलॉक के पहले दिन सड़कों पर दिख रही वाहनों की कतार - unlock in bhojpur
अनलॉक के पहले दिन सोमवार को सड़कों पर वाहनों की कतार दिख रही है. वाहनों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए चौक चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गई है. फिर भी ऑटों में इसकी धज्जियां उड़ाई जा रही है.
सड़कों पर वाहनों की कतार
जिले में अनलॉक के पहले दिन ही सड़कों पर वाहनों की कतार दिख रही है. ज्दायातर लोग निजी वाहनों से ही आवागमन कर रहे हैं. बसों में एक सीट पर एक सवारी ही बैठाने की अनुमति दी गई है. कुछ ऑटों में लोग शारीरिक दूरी का ख्याल रखकर बैठ रहे हैं तो कई ऑटो में इसकी धज्जियां भी उड़ाते दिख रहे हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की अपील
वाहनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके इसके लिए चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है. यात्रियों से दूसरे से दूरी बनाकर सफर करने की अपील की जा रही है. साथ ही मास्क लगाने की भी हिदायत दी जा रही है. वाहनों में बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर प्रशासन की ओर से लोगों के बीच पर्चे बांटने की तैयारी की जा रही है.