भोजपुर: बिहार के आरा में बालू के वर्चस्व को लेकर फायरिंग (Firing Over Sand Supremacy In Arrah) हुई है. जिसमें बालू मजदूर की मौत हुई है, गोलीबारी के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना कोइलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर बालू घाट कचड़ा फैक्ट्री की है. शव लेने परिजन पहुंचे तो बालू माफिया ने परिजनों पर भी अंधाधुंध फायरिंग की. घटना के बाद परिजनों में दहशत है. घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहे है. मृतक के घर में घटना के बाद कोहराम मचा है.
आरा में बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर मजदूर की हत्या, शव लेने पहुंचे परिजन तो माफिया ने की फायरिंग - etv news
आरा में बालू के वर्चस्व को लेकर गोलीबारी (Firing In Arrah) हुई है. जिसमें एक बालू मजदूर की मौत हो गई. इतना ही नहीं जब परिजन शव लेने पहुंचे तो अपराधियों ने घरवालों पर फायरिंग भी की. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. घटना कोइलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर कचड़ा फैक्ट्री बालू घाट की है.
आरा में बालू के वर्षचव को लेकर फायरिंग
अपडेट जारी...