बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: जमीन विवाद में 4 लोगों को लगी गोली, एक की मौत - बिहार की क्राइम न्यूज

भोजपुर में जमीन विवाद के कारण 4 लोगों को गोली मारी गई. इस दौरान 1 की मौत हो गई. 3 अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है.

जमीन विवाद में गोलीबारी
जमीन विवाद में गोलीबारी

By

Published : May 1, 2020, 11:11 AM IST

भोजपुर: लॉकडाउन के बीच भी बिहार में अपराध का सिलसिला जारी है. ताजा मामला जिले के संदेश थाना क्षेत्र के सुरुंगापुर गांव का है. जहां जमीन विवाद में 4 लोगों को गोली मार दी गई. इसमें 1 की मौत हो गई है. वहीं, अन्य 3 गंभीर हालत में इलाजरत हैं.

जानकारी के मुताबिक जमीन को लेकर हुए आपसी विवाद में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए आरा के एक निजी अस्पताल लाया गया. जहां 3 का इलाज चल रहा है और 1 की मौत हो गई है.

डॉक्टरों ने दी जानकारी
घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टर विकास सिंह ने बताया कि 4 लोगों को गोली लगी थी. इसमें से 1 ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था जबकि तीनों घायलों की स्थिति खराब है. तीनों के तत्काल ऑपरेशन की तैयारी चल रही है. थानाध्यक्ष सुदेह कुमार ने बताया कि जमीन विवाद में गोली चली है. दोनों पक्ष आपसी पट्टीदार हैं. मृतक सुरुंगापुर गांव निवासी स्व. बालेश्वर सिंह का पुत्र संजय सिंह (37 वर्ष) बताया जाता है. घायलों में सोनु कुमार उर्फ छत्रबली सिंह, करणवीर सिंह और एक महिला शामिल है. फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details