भोजपुर: बिहार के भोजपुर में एक छात्र को बदमाशों ने गोली मार दी. दरअसल, दावा किया जा रहा है कि छात्र डीएसएलआर कैमरे से फोटो शूट करा रहा था, इसी दौरान आरा बक्सर फोर लेन पर बदमाश उससे कैमरा छीनने की कोशिश करने लगे. बाइक पर सवार 6 बदमाशों का लड़के ने विरोध किया तो उसके पैर पर गोली मार दी. लड़का कक्षा दसवीं का छात्र है.
ये भी पढ़ें- Khalistani Extremists : एक-एक कर निपट रहे खालिस्तानी उग्रवादी !
''मैं अपने 8 दोस्तों के साथ अमराई नवादा के पास आरा-बक्सर फोर लेन पर फोटो शूट करा रहा था. तभी दो बाइक से सवार मुंह पर गमछा बांधे पहुंचे और कैमरा छीनने लगे. विरोध किया तो उन्होंने मुझे गोली मार दी. सभी आरोपी फरा हो गए. गोली मेरे पैर पर लगी है''- पीड़ित छात्र
फोटो शूट करते छात्र को बदमाशों ने किया शूट : गोली मारे जाने की सूचना जख्मी छात्र के साथियों ने परिवार को दी. साथ ही पुलिस को भी सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों ने बताया कि वो कैमरे से फोटो शूट करके इंस्टाग्राम पर डालते हैं और पैसा कमाते हैं. साथियों ने भी पुलिस को वो पूरी घटना बताई जो वहां पर घटित हुई.
कैमरा छीनने का विरोध करने पर मारी गोली: गोलीबारी की इस घटना के सम्बंध में बिहिया थानाध्यक्ष उदय भानू सिंह ने बताया कि ''बिहिया का रहने वाला छात्र अपने आठ दोस्तों के साथ आरा बक्सर फोर लेन पर फोटो शूट कर रहा था. उसी क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुँच जांच किया. घायल से फोन पर भी बात किया. प्रथम दृष्ट्या आपस के लोगों ने ही मारी है. घायल के तरफ से अभी तक आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर आगे की करवाई की जाएगी.''