बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: बालू व्यवसाय में वर्चस्व को लेकर फायरिंग, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल - रेत को लेकर विवाद में फायरिंग

कोइलवर थानाध्यक्ष ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि महुई बालू घाट पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान एक बालू माफिया ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को गोली मार दी. वर्चस्व की लड़ाई को लेकर फायरिंग की गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी.

bhojpu
फायरिंग

By

Published : Dec 28, 2019, 8:51 AM IST

भोजपुर: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. आए दिन कोई ना कोई घटना सामने आती है. ताजा मामला भोजपुर जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र के सेमरिया का है. जहां बालू के व्यवसाय में वर्चस्व को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए. जिसके बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति पर गोली चला दी. गोली लगने से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, घायल को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

पहले से चल रहा था विवाद
घायल की पहचान राम 45 वर्षीय सुंदर राय कोईलवर के सेमरियां गांव निवासी के रूप में हुई है. घायल ने किसी उपेंद्र नाम के व्यक्ति के ऊपर गोली मारने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि महादेवचक-महुई स्थित खेत से बालू काटे जाने को लेकर सेमरियां और मानाचक गांव के दो गुटों के बीच पहले से विवाद चल रहा था. इस दौरान शुक्रवार को दोनों पक्षों के बीच नोंकझोंक हुई. इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी. जिसके चलते एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

बालू के व्यवसाय में वर्चस्व को लेकर की गई फायरिंग

वर्चस्व की लड़ाई में फायरिंग
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही कोइलवर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. कोइलवर थानाध्यक्ष ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि महुई बालू घाट पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान एक बालू माफिया ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को गोली मार दी. वर्चस्व की लड़ाई को लेकर फायरिंग की गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details