भोजपुर: बिहार में अक्सर मामूली बात में लोग जान लेने और जान देने पर उतारू हो जाते हैं (Crime In Bihar) और जमीन विवादका मामला हो तो लोग आव ना ताव देखते हैं मारपीट करना शुरू कर देते हैं. हालांकि भूमि राजस्व सुधार विभाग की कोशिश है कि जितने भी जमीन से जुड़े मामले हैं, उनका जल्द निपटारा किया जाए. लेकिन जमीन से जुड़े मामले में बिहार में क्राइम कम होता नजर नहीं आ रहा है. इसी क्रम में भोजपुर में जमीन को लेकर पहले से चले आ रहे दो पक्षों के विवाद में हुई मारपीट और फायरिंग में दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें-Katihar News: जमीन विवाद में हिंसक झड़प, जमकर चले लाठी-डंडे और ईंट पत्थर.. VIDEO वायरल
जमीन विवाद में दो भाई घायल : घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार भोजपुर में पहले के जमीन विवाद में हुई गोलीबारी की घटना में दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों जख्मी भाई को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बिहियां के मुआव-तुलसी टोला गांव की है. बताया जाता है कि दो पक्षों के बीच घर की गंदगी बाहर की जमीन पर फेंकने को लेकर विवाद चला आ रहा था. जिसके बाद उसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष फिर आपस मे भिड़ गए और एक पक्ष ने गोलियां चलानी शुरू कर दी.
पहले से चल रहे जमीन विवाद में फायरिंग :फायरिंग में घर के बाहर मौजूद दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. गोलियां चलाने वाले घायलों के रिश्तेदार ही हैं. जिनके साथ उनका पहले से जमीन विवाद चला आ रहा था. घायल बिहियां के मुआव-तुलसी टोला निवासी मनोज कुमार सिंह और बबलू कुमार बताए जा रहे हैं. जिनका आरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस गोलीबारी के आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है.