भोजपुर :बिहार के भोजपुर में एक बार फिर से गोली की गर्जना सुनाई पड़ी (firing in bhojpur) है. जिसमें एक युवक की मौत हो गयी और एक बुजुर्ग घायल है. वहीं बदले में हंसुली से किए गए वार में एक शख्स जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. मामला बड़हरा थाना क्षेत्र के नथमपलूर गांव का है. कहा जा रहा है कि शराब बेचने को लेकर हुए विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें - भोजपुर में बेखौफ अपराधियों ने दरवाजे पर चढ़कर महिला मुखिया को मार दी गोली
शराब बेचने को लेकर फायरिंग :मृतक की शिनाख्त भुवन बिंद के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि नथमलपुर निवासी अखिलेश सिंह और उसके साथियों ने गांव के ही खेदन बिंद और भुवन बिंद को रविवार शाम को शराब बेचने से मना किया, तो वो उनसे उलझ पड़े. विवाद इतना बढ़ गया कि अखिलेश सिंह के साथ मौजूद लोगों ने अपनी राइफल से गोलियां चलानी शुरू कर दी. गोली लगने से भुवन बिंद की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस गोलीबारी में 70 वर्षीय खेदन बिंद गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसका इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है.