बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान गोलीबारी, एक युवक घायल - सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान उपद्रव

भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बैरही गांव में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के लिए निकले जुलूस के दौरान डीजी पर आपत्तिजनक गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान गोलीबारी हो गई. एक युवक गोली लगने से घायल हो गया है.

a
सरस्वती प्रतिमा विसर्जन उपद्रव

By

Published : Feb 20, 2021, 10:45 PM IST

भोजपुर:जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बैरही गांव में शनिवार को सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के लिए निकले जुलूस के दौरान डीजी पर आपत्तिजनक गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान गोलीबारी हो गई. एक युवक गोली लगने से घायल हो गया.

जख्मी युवक 18 वर्षीय विकास कुमार है. वह बैरही गांव के भगवान सिंह का बेटा है. उसे सीने में गोली लगी है. गोली फंसी हुई है. युवक को इलाज के लिए आरा शहर स्थित एक निजी अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया.

इस दौरान घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने तीन ट्रैक्टर व एक कार को जला दिया. एक पिकअप वैन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. गांव में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. मौके पर कई थानों की पुलिस कैम्प कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details