बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिजली की चिंगारी से लगी आग में तीन गांवों के खेत में खड़ी फसल जलकर राख - Barhara block

भोजपुर जिले में बड़हरा प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों के खेतों की खड़ी फसल आग में जलकर राख हो गई है.

भोजपुर
जलती फसल

By

Published : Apr 20, 2021, 1:47 AM IST

भोजपुरः जिले में इन दिनों आग लगने की घटनानओं में तेजी देखने को मिल रही है. आग की इन घटनाओं में किसानों की कई एकड़ की फसलें जलकर राखहो गई हैं, तो कितने ही लोगों के घर जलकर खाक हो गए हैं. आग लगने की ताजा घटना बड़हरा प्रखंड क्षेत्र से सामने आई है. यहां 33 हजार भोल्ट के बिजली के पोल से निकली चिंगारी ने कई एकड़ जमीन में खड़ी गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया है.

इसे भी पढ़ेंःभोजपुर में आग ने मचायी तबाही, 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

कई गांवों के खेतों की फसल जलकर राख

जानकारी के अनासार बड़हरा प्रखंड क्षेत्र के अवदान राय टोला से शरू हुई आग गुंडी गांव के फदका, दूबे छपरा व बखोरापुर पंचायत के हाजीपुर बधार तक के खेतों तक पहुंच गई और खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार आग 33 हजार वोल्ट के बिजली के पोल से निकली चिंगारी के कारण लगी- इस अगलगी में लगभग सौ बीघे से अधिक में खड़ी गेहूं की फसल व गेहूं के डंठल जलकर राख हो गए. आग लगने की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे अग्नि शमन के दो यूनिट वाहन भी आग के रौद्र रुप पर काबू नहीं पा सके. आग किस किसान के खेत से लगी यह पता नही चल सका है.अगलगी की ये घटना सोमवार दिन के लगभग 2 बजे की बताई जाती है.

जलती फसल

बड़हरा के अंचलाधिकारी रामबचन राम ने इस बारे में बताया कि आग लगने कि सूचना मिली है. आगलगी का आकलन करने के लिए हमने राजस्व कर्मचारी रंजीत कुमार को तीनो गांव के बधार में भेजा है. समाचार लिखे जाने तक आग को बुझाने में दमकल व ग्रामिण लगे हुए थे. इस अगलगी में किसानो के साल भर के भोजन के साथ पशुओं का चारा भी जलकर राख हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details