भोजपुरः जिले में इन दिनों आग लगने की घटनानओं में तेजी देखने को मिल रही है. आग की इन घटनाओं में किसानों की कई एकड़ की फसलें जलकर राखहो गई हैं, तो कितने ही लोगों के घर जलकर खाक हो गए हैं. आग लगने की ताजा घटना बड़हरा प्रखंड क्षेत्र से सामने आई है. यहां 33 हजार भोल्ट के बिजली के पोल से निकली चिंगारी ने कई एकड़ जमीन में खड़ी गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया है.
इसे भी पढ़ेंःभोजपुर में आग ने मचायी तबाही, 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख
कई गांवों के खेतों की फसल जलकर राख
जानकारी के अनासार बड़हरा प्रखंड क्षेत्र के अवदान राय टोला से शरू हुई आग गुंडी गांव के फदका, दूबे छपरा व बखोरापुर पंचायत के हाजीपुर बधार तक के खेतों तक पहुंच गई और खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार आग 33 हजार वोल्ट के बिजली के पोल से निकली चिंगारी के कारण लगी- इस अगलगी में लगभग सौ बीघे से अधिक में खड़ी गेहूं की फसल व गेहूं के डंठल जलकर राख हो गए. आग लगने की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे अग्नि शमन के दो यूनिट वाहन भी आग के रौद्र रुप पर काबू नहीं पा सके. आग किस किसान के खेत से लगी यह पता नही चल सका है.अगलगी की ये घटना सोमवार दिन के लगभग 2 बजे की बताई जाती है.
बड़हरा के अंचलाधिकारी रामबचन राम ने इस बारे में बताया कि आग लगने कि सूचना मिली है. आगलगी का आकलन करने के लिए हमने राजस्व कर्मचारी रंजीत कुमार को तीनो गांव के बधार में भेजा है. समाचार लिखे जाने तक आग को बुझाने में दमकल व ग्रामिण लगे हुए थे. इस अगलगी में किसानो के साल भर के भोजन के साथ पशुओं का चारा भी जलकर राख हो गया.