भोजपुर:नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत धोभिघटवा मोहल्ले में ठंडी के समानों से भरा दुकान में आग लग गई. इसके बाद देखते-देखते सारा सामान जल कर राख हो गया. हलांकि स्थानीय लोगों की मदद ने कूछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया.
भोजपुर: रुई की दुकान में लगी आग, धू-धू कर जल गई पूरी दुकान - नवादा थाना
जानकारी के मुताबिक रात के करीब 12 बजे अचानक दुकान में आग लग गई थी, जिसके बाद दुकान में सोए हुए मोहम्मद वकील की नींद आग की लपटों से खुली. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. दुकान एक हिस्सा आग के चपेट में आ गया था.
दुकानदार मोहम्मद वकील ने बताया कि ठंड के सीजन में 6 महीने हमलोग दुकान लगाते हैं और 6 महीने की कमाई से पूरे साल परिवार को पालते है. लेकिन इस आग ने सब कुछ बर्बाद कर दिया. दुकानदार की माने तो दुकान में करीब 2.50 लाख का सामना था, जिसमे रुई, रजाई, कवर और अन्य समान था.
अचानक दुकान में लगी आग
जानकारी के मुताबक, रात के करीब 12 बजे अचानक दुकान में आग लग गई थी, जिसके बाद दुकान में सोए हुए मोहम्मद वकील की नींद आग की लपटों से खुली. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. दुकान एक हिस्सा आग के चपेट में आ गया था. हालांकि इस मामले में दुकानदार के तरफ से कोई केस नहीं दर्ज कराया गया है.