बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: हार्डवेयर की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख - hardware shop

भोजपुर के सकड्डी चौक स्थित हार्डवेयर की दुकान में अचानक आग लग गई. जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया. वहीं, दुकानदार स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है.

हार्डवेयर की दुकान में आग
हार्डवेयर की दुकान में आग

By

Published : Apr 2, 2021, 4:30 PM IST

भोजपुर:जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी चौक स्थित बालाजी ट्रेडर्स नामक दुकान में अचानक आग लग गई. वहीं, गस्ती के दौरान पुलिस ने दुकान से धुंआ निकलते देखा. इसके बाद तुरंत पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया. तब तक दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया.

हार्डवेयर की दुकान में लगी आग
बालाजी ट्रेडर्स केदुकानदार ओमप्रकाश यादव ने कहा कि इस घटना की सूचना हमें प्रशासन ने गुरुवार रात दो बजे दिया. जानकारी के अनुसार, गस्ती पर निकले कोइलवर पुलिस ने एक हार्डवेयर और प्लंबर की दुकान में रात करीब एक बजे आग की लपटें देखा. वहीं, दुकान में हार्डवेयर और प्लंबर का सामान भरा होने से आग रह-रहकर धधक रही थी.

पढ़ें:बिहार : आग लगने की घटना में झुलसकर 9 बच्चों की मौत

जांच में जुटी पुलिस
ऐसे में दमकल की गाड़ी बुलाई गई तब जाकर करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया गया. इस बाबत दुकानदार द्वारा थाना में आवेदन दिया गया. आग लगने के पुख्ता कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details