भोजपुर: शनिवार को आरा सदर अस्पताल रोड में कबाड़ी दुकान में भीषण आग लग गई. आग की वजह से दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई. आग लगने के पीछे की वजह का पता नहीं चल सका है.
भोजपुर: कबाड़ दुकान में लगी आग, मिनटों में लाखों का सामान राख - भोजपुर का आरा सदर अस्पताल रोड
भोजपुर के नवादा थाना क्षेत्र के आरा सदर अस्पताल रोड में कबाड़ी दुकान में अचानक आग लग गई. मिनटों में आग की लपटों ने भयावह रुप धारण कर लिया.और देखते देखते पूरी दुकान जल कर खाक हो गयी.
दुकान में लगी आग
आग लगने के बाद सैकड़ों लोगो की भीड़ मौके पर जुट गई. दुकान मालिक ने बताया कि 3 साल पहले ही वो यहां दुकान खोले थे और इसमें उनकी सारी जमा पूंजी लगी हुई थी. आग की वजह से लगभग तीन लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
आग पर पाया गया काबू
आग लगने की सूचना स्थनीय लोगो ने अग्निशमन विभाग को फोन करके दी, जिसके बाद अग्निशमन की एक छोटी गाड़ी मौके पर पहुंची. लेकिन छोटी गाड़ी एयर टीम कम पड़ गई. उसके बाद दो और गाड़िया मंगाई गई. तब जा कर कहीं आग पर काबू पाया गया. अग्निशमन टीम को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.