भोजपुर: जिले के तरारी प्रखंड की महादलित बस्ती में मंगलवार को आग लगने से 20 घर जलकर राख हो गए. इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. बताया जा रहा है कि चूल्हे से निकली चिंगारी से इतना बड़ा हादसा हुआ है.
इनका उजड़ा आशियाना
भोजपुर: जिले के तरारी प्रखंड की महादलित बस्ती में मंगलवार को आग लगने से 20 घर जलकर राख हो गए. इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. बताया जा रहा है कि चूल्हे से निकली चिंगारी से इतना बड़ा हादसा हुआ है.
इनका उजड़ा आशियाना
जयनाथ मुसहर, रमेन्द्र मुसहर, धमेन्द्र मुसहर, जयराम मुसहर, मुन्ना मुसहर, गुडडू मुसहर, अखिलेश मुसहर, शेषन मुसहर, धनजी मुसहर, बिकास मुसहर, रामायण मुसहर, श्रीनन्द मुसहर, हरेन्द्र मुसहर, श्रवण मुसहर, संजय मुसहर, सुनर मुसहर, लालजी मुसहर और पूजा मुसहर.
थाने में सनहा दर्ज
इस मामले में तरारी थाने में एक अज्ञात सनहा दर्ज किया गया है. वहीं, तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने अंचलाधिकारी से इस मामले में बात कर हर संभंव मुआवजा दिलाने की बात कही है.