भोजपुर:आरा रेलवे स्टेशन पर पथराव, आगजनी, तोड़फोड़ के मामले (Students Protest in Ara Junction) में आरपीएफ और जीआरपी थाने में पांच नामजद और 700 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. पहले दिन सोमवार को आरपीएफ थाने में 200 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. वहीं मंगलवार को जीआरपी में चार नामजद सहित पांच सौ अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. जीआरपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्टेशन पर हंगामा कर रहे 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार युवकों की पहचान अगिआंव थाना क्षेत्र के केवटिया गांव के रहने वाले विनोद कुमार पंडित के पुत्र अरुण कुमार, प्रेम कुमार पंडित के पुत्र विष्णू शंकर, विनोद कुमार पंडित के पुत्र वरुण कुमार, प्रमोद कुमार पंडित के पुत्र रवि शंकर कुमार के रूप में हुई है. इन लोगों को ट्रेन जलाने और तोड़-फोड़ करने सहित सुसंगत धाराओं में नामजद किया गया है. सभी से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. आरपीएफ ने एक आरोपी आशुतोष कुमार को गिरफ्तार किया है. बेल बांड भरने के बाद उसे छोड़ दिया गया. इस कांड में शामिल आरोपियों की पहचान के करने के लिए वीडियो फुटेज खंगाला जा रहा है. वीडियो फुटेज से पहचान करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में पुलिस शहर के विभिन्न मोहल्ला छापेमारी कर रही है.
छापेमारी दल ने नवादा थाना, टाउन थाना, मुफस्सिल थाना, उदवंतनगर थाना ने शहर के अनाइठ, कनकपुरी, जगदेवनगर, बाजार समिति, न्यू पुलिस लाइन, महावीर टोला, जैन कालेज के पीछे, कतीरा, पकड़ी और लॉज में छापेमारी की. इस अभियान में पुलिस ने 20 लोगों को हिरासत में लिया. आरोपियों को नवादा थाना, टाउन थाना, बड़हरा और मुफस्सिल थाना में रखा गया था. पुलिस ने हिरासत में लिए गए सभी का सत्यापन करने के बाद बेल बांड भरने के बाद सबको छोड़ दिया है.
सोमवार और मंगलवार को रेलवे के ग्रुप डी की बहाली में एनटीपीसी नोटिफिकेशन को लेकर अभ्यर्थियों ने आरा रेलवे स्टेशन के ट्रक पर बैठकर प्रर्दशन किया था. इस दौरान बच्चों ने अभ्यर्थियों ने मालगाड़ी के इंजन को तोड़फोड़ कर ड्राइवर की पिटाई कर दिया था. इसके साथ ही आरा-सासाराम पैसेंजर ट्रेन के इंजन में आग और बोगी में लगा दिया गया था. जिससे रेलवे को भारी संपत्ति का नुकसान हुआ था. पुलिस ने उपद्रवियों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े थे. इस घटना में कुल छह लोग जख्मी हुए थे. जिसमें पुलिस और आम लोग मौजूद हैं.
आरा जंक्शन पर लगातार दो दिनों के बवाल के बाद तीसरे व चौथे दिन ट्रेनें नियमित रहीं. हालांकि रेलवे स्टेशन पर उत्पात मचाने के बाद आरा जंक्शन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसको लेकर आरा जंक्शन पर गुरुवार को बड़ी संख्या में स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. स्टेशन के बाहर और भीतर पुलिस और अफसर नजर बनाए हुए हैं. पूरा स्टेशन परिसर छावनी में तब्दील है. इसके साथ ही स्टेशन से सटे इलाके में पुलिस गश्ती करती रही. ताकि कोई भी उपद्रव स्टेशन पर उत्पात मचा सकें.