भोजपुर:पवना थाना क्षेत्र के गांव में ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मौत के बाद हुए हिंसक झड़प में पुलिस ने 20 लोगों पर नामजद और अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है. जिसमें शनिवार की देर रात में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, आरोपी के पास से होमगार्ड के जवान से छीने गए राइफल को भी बरामद कर लिया है. राइफल गांव के मरघटिया के समीप नाले में फेंका हुआ बरामद हुआ.
गिरफ्तार लोगों में संजय कुमार ठाकुर, राहुल कुमार साह, निर्मल कुमार, लव कुश कुमार, भुजा मियां, विकास कुमार, रमेश कुमार इत्यादि है. सभी पवना उठाना के पवना निवासी हैं. वहीं, अशोक चौरसिया, रमेश चौधरी संदेश थाना के कौरी गांव निवासी है.
होमगार्ड के जवान से राइफल छीनने में संदेश थाना क्षेत्र के कौरी निवासी कृष्ण प्रसाद चौरसिया का पुत्र अशोक चौरसिया था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार सभी आरोपी का चालान काटने के बाद सदर अस्पताल में मेडिकल के लिए लाया गया. इसके बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें:आरा में दो लोगों की मौत के बाद बवाल, सीओ की गाड़ी फूंकी, पुलिसकर्मियों की राइफल छीनी
पवना थाना की पुलिस ने बताया कि इस कांड में जितने लोगों पर एफआईआर दर्ज हुआ है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. किसी भी सूरत में कोई अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे.
क्या है पूरा मामला
शनिवार को ओवरलोड ट्रैक्टर चालक गड़हनी की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस की गाड़ी देखकर दोनों चालक ट्रैक्टर तेज गति से चला कर भागने लगे. इस दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इसके बाद गांव के लोगों ने सड़क जाम कर दिया था.
सड़क जाम हटाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिसमें पुलिस ने हवाई फायरिंग के साथ-साथ लाठीचार्ज किया. ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इस घटना में उग्र भीड़ ने अगिआंव सर्किल ऑफिसर के वाहन को भी फूंका दिया. इस घटना में आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे. इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों की राइफल भी प्रदर्शनकारियों ने छीन ली.