भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले में शिक्षिका के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण किए जाने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर पीड़िता ने उसी विद्यालय में पढ़ाने वाले अध्यापक पर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का केस दर्ज कराया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज (FIR Lodged Against Teacher) कर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है. उत्पीड़न किये जाने की यह घटना बड़हरा थाना क्षेत्र (Barhra Police Station Area) की है.
ये भी पढ़ें- शेल्टर होम में कथित यौन उत्पीड़न को लेकर गया से पटना तक हड़कंप, बोले DM - थोड़ी भी सच्चाई होगी तो त्वरित कार्रवाई करेंगे
जानकारी के मुताबिक, महिला और पुरुष शिक्षक दोनों प्राथमिक मध्य विद्यालय में एक साथ पढ़ाते हैं. पीड़िता अध्यापिका राजधानी पटना की रहने वाली बतायी जा रही है. जबकि आरोपी बिहिया प्रखंड का रहने वाला है. जो कि शादीशुदा होने के बावजूद भी जोर जबरदस्ती करके, झूठ बोलकर महिला का यौन शोषण किया.
महिला शिक्षक का आरोप है की किराए के उसके मकान में एक बार चाय पीने के लिए आरोपी आया. इसके बाद 27 सितंबर को उसने महिला शिक्षक के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया. इसके साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी, साथ ही अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. महिला शिक्षक का आरोप है कि शादी का झांसा देकर शिक्षक ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया. जबकि वह खुद तलाकशुदा है.
इस मामले में कृष्ण नगर थाना में पूर्व शिक्षक पर जबरदस्ती यौन शोषण करने, धोखा देने, धमकी देने, इंटरनेट मीडिया पर फोटो वायरल करने से संबंधित कई गंभीर आरोप में पीड़िता के आवेदन पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: महिला सिपाही ने ASI पर 3 सालों तक यौन शोषण का लगाया आरोप, SSP ने किया लाइन हाजिर