आरा:बिहार मेंचुनावी रंजीशका मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. ताजा मामला आरा के टाउन थाना क्षेत्र के एमपी बाग मोहल्ले का है. जहां नगर निकाय चुनाव खत्म होते ही मारपीट का दौर शुरू हो चुका है. चुनावी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए (10 people badly injured in election rivalry) हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए पहले तो स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लेकिन घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए सभी को निजी अस्पताल भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें-नालंदा में निकाय चुनाव परिणाम के बाद बवाल, रोड़ेबाजी और गोलीबारी में 3 लोग जख्मी
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी:दरअसल हारे प्रत्याशी हार के झुंझलाहट में चुनाव के दौरान समर्थन नही देने पर विपक्ष के समर्थकों से मारपीट करने लगे हैं लेकिन गिरफ्तारी के डर से सभी फरार हैं. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. झड़प में एक पक्ष के टाउन थाना क्षेत्र के एमपी बाग मोहल्ला निवासी त्रिलोकी प्रसाद, रोहित कुमार,नीतीश कुमार, बबलू प्रसाद व सूरज कुमार और वहीं दूसरे पक्ष जो कि इस बार वार्ड का चुनाव हार चुके है. उस पक्ष से भीम लाल, समीर कुमार उर्फ कल्लू, उसके जीजा विजय प्रसाद, श्याम बाबू चौधरी एवं अभय श्रीवास्तव को चोटें आई है. बताया जा रहा है कि भीम लाल की मां इस बार वार्ड का चुनाव हार गई. जिसके बाद हार से बौखलाए भाइयों ने दूसरे पक्ष पर विपक्षी को समर्थन देने के आरोप में मारपीट करने लगे.