भोजपुर: बिहार के आरा स्थित सदर अस्पताल ( Ara Sadar Hospital ) में सरेआम कुछ लोग आपस में भिड़ गए. इस दौरान एक डॉक्टर के निजी कर्मी की सरेआम बेल्ट और डंडे से पिटाई की गई. बीच-बचाव करने पहुंचे गार्ड की बेंत छीन एक कर्मी की पिटाई भी की गई. इससे अस्पताल कैंपस में देर तक अफरातफरी मची रही. बाद में अस्पताल के गार्डों ने किसी तरह मामले को शांत कराया. मारपीट में एक निजी कर्मी को चोटें आई हैं.
ये भी पढ़ें- घर के आंगन में अकेली बैठी थी महिला, छत से गोली चलाकर रिटायर्ड फौजी ने उतारा मौत के घाट
जानकारी के अनुसार, डॉक्टरों के कथित प्राइवेट कर्मी आपस में भिड़ गये. इस दौरान जमकर मारपीट हुई। लात-मुक्का, लाठी और बेल्ट भी चले. बीच-बचाव करने गये गार्ड की बेंत छीन एक स्टाफ की पिटाई की गयी. इससे अस्पताल कैंपस में देर तक अफरातफरी मची रही.