बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरा का सदर अस्पताल बना रणक्षेत्र, जमकर लाठी और बेल्ट चले - bihar latest news

देखते ही देखते अस्पताल परिसर में मारपीट शुरू हो गई और सदर अस्पताल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. किसी बात को लेकर अचानक डॉक्टरों के कथित प्राइवेट कर्मी आपस में भिड़ गए. इमरजेंसी के बाहर दो पक्षों में जमकर बवाल हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

Ara Sadar Hospital
Ara Sadar Hospital

By

Published : Aug 13, 2021, 6:54 AM IST

भोजपुर: बिहार के आरा स्थित सदर अस्पताल ( Ara Sadar Hospital ) में सरेआम कुछ लोग आपस में भिड़ गए. इस दौरान एक डॉक्टर के निजी कर्मी की सरेआम बेल्ट और डंडे से पिटाई की गई. बीच-बचाव करने पहुंचे गार्ड की बेंत छीन एक कर्मी की पिटाई भी की गई. इससे अस्पताल कैंपस में देर तक अफरातफरी मची रही. बाद में अस्पताल के गार्डों ने किसी तरह मामले को शांत कराया. मारपीट में एक निजी कर्मी को चोटें आई हैं.

ये भी पढ़ें- घर के आंगन में अकेली बैठी थी महिला, छत से गोली चलाकर रिटायर्ड फौजी ने उतारा मौत के घाट

जानकारी के अनुसार, डॉक्टरों के कथित प्राइवेट कर्मी आपस में भिड़ गये. इस दौरान जमकर मारपीट हुई। लात-मुक्का, लाठी और बेल्ट भी चले. बीच-बचाव करने गये गार्ड की बेंत छीन एक स्टाफ की पिटाई की गयी. इससे अस्पताल कैंपस में देर तक अफरातफरी मची रही.

बताया जाता है कि डॉक्टरों के कथित प्राइवेट कर्मियों की आपस में किसी बात को लेकर बकझक हो गयी. इसके बाद वह वापस जाने लगा. महिला एवं प्रसूति वार्ड के पास दूसरे डॉक्टर के कथित स्टाफ वहां आ घमके और पहले बेल्ट व फैट-मुक्का से पिटाई कर दी. अस्पताल में तैनात एक सुरक्षा गार्ड की लाठी छीन कर भी उसकी पिटाई कर दी.

ये भी पढ़ें- Crime in Bihar: भोजपुर में टूट रहे आपराधिक घटनाओं के रिकॉर्ड, 7 महीने में 64 लोगों की हत्या

मारपीट की इस घटना से अस्पताल में इलाज कराने आये मरीज और परिजनों में अफरातफरी मच गई. बाद में सदर अस्पताल में मौजूद निजी सुरक्षा गार्डों की ओर से किसी तरह मामले को शांत कराया गया. इस दौरान कुछ देर तक अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल बना रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details