बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल - भोजपुर लेटेस्ट न्यूज

भोजपुर में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मामले में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया.

bhojpur
भोजपुर

By

Published : Nov 8, 2020, 5:05 PM IST

भोजपुर: चांदी थाना क्षेत्र के रूपचकिया गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को आरा सदर अस्पताल में भर्ती करया गया है. जहां सभी का इलाज चल रहा है.

दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट
घायलों में एक पक्ष का कहना है कि जबरन चंदा वसूली किया जा रहा था और इसका विरोध करने पर तलवार और डंडे से मारपीट की गई. वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि गांव में हो रहे यज्ञ में घर की लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की जा रही थी और इसका विरोध करने पर मारपीट की नौबत आई. इस मामले में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला. इसे लेकर करीब एक घंटे तक अफरा-तफरी मची रही.

आधा दर्जन लोग घायल
पुलिस के अनुसार झड़प के बाद तनाव को देखते हुए निगरानी रखी जा रही है. दूसरे पक्ष के माने तो कहा जा रहा है कि चांदी थाना के रूपचकिया गांव में यज्ञ हो रहा है. इस दौरान यज्ञ में गई लड़कियों के साथ छेड़खानी किए जाने को लेकर दो गांवों रूपचकिया और हरदास टोला के युवाओं के बीच विवाद हो गया. इसके बाद दो गुटों के लोग आपस में भिड़ गए. जिसमें दोनों ही पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक फिलहाल इस विवाद को लेकर कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. वहीं, मारपीट करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. आवेदन मिलने पर मामला भी दर्ज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details