बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: करंट की चपेट में आने से 55 वर्षीय शख्स की मौत

घटना नारायणपुर गांव की है. 55 साल के बिंदेश्वरी ठाकुर सुबह चापाकल पर नहा रहे थे. वहीं, चापाकल से सटा मोटर लगा था. जिसकी तार में हाथ सट जाने के कारण वो करंट की चपेट में आ गए.

मौत
मौत

By

Published : May 28, 2020, 4:33 PM IST

भोजपुर:जिले के संदेश थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में गुरुवार की सुबह करंट लगने से 55 साल के बिंदेश्वरी ठाकुर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नहाने के क्रम में हाथ बिजली की तार को छू गया. जिसके कारण करंट की चपेट में आ गए. घटना के कारण आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

परिजन परेशान

नहाते के समय करंट लगने से बुजुर्ग की मौत
जानकारी के मुताबिक घटना नारायणपुर गांव की है. 55 साल के बिंदेश्वरी ठाकुर सुबह चापाकल पर नहा रहे थे. वहीं, चापाकल से सटा मोटर लगा था. जिसकी तार में हाथ सट जाने के कारण वो करंट की चपेट में आ गए. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था. लेकिन, रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

सूचना मिलने पर टाउन थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में ही शव का पोस्टमार्टम करवाया. जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं, इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details