भोजपुर: जिले में बैखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. आए दिन अपराधी हत्या, लूट जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. भोजपुर पुलिसअपराधियों पर लगाम लगाने में अबतक विफल रही है. ताजा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है जहां बरका डुमरा गांव में बाइक सवार दो अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है. जख्मी युवक की पहचान बरका डुमरा गांव निवासी कामता यादव का पुत्र रंजीत यादव है.
ये भी पढ़ें : घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब जब्त, 4 गिरफ्तार
टहलने के दौरान मारी गोली
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रंजीत यादव जांच घर में ड्यूटी करने के बाद घर आया था और अपने चाचा के साथ पैदल घूमने के लिए गांव के ही मध्य विद्यालय की ओर निकल गया. मध्य विधायल के समीप रास्ते में बाइक पर सवार दो युवक ने पहले बाइक से धक्का मारा, फिर इसके बाद अपराधियों ने रंजीत के ऊपर गोली चलाकर फरार हो गये. गोली रंजीत के दाहिने हाथ रखें मोबाइल को छेदते हुए हाथ में लग गई.