बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मानवता शर्मसार... पिता ने संपत्ति के लालच में छोटे बेटे के साथ मिलकर बड़े बेटे को जलाया - भोजपुर

भोजपुर जिले में पिता और छोटे भाई पर बड़े भाई को जलाने का आरोप लगा है. जलने से घायल हुए युवक का कहना है कि संपत्ति के झगड़े में पिता, छोटे भाई और उसकी पत्नी ने उसे जलाया है. घायल युवक का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

मानवता शर्मसार
मानवता शर्मसार

By

Published : Sep 1, 2021, 7:35 PM IST

भोजपुर: बिहार के भोजपुर (Bhojpur) में कोइलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत जलपुरा गांव में मानवता और इंसानी रिश्तों को शर्मसार करने की वाली घटना घटी है. यहां संपत्ति के लालच में एक पिता ने अपने छोटे बेटे के साथ मिलकर बड़े बेटे को जिंदा जला दिया. जलने से गंभीर रूप से घायल उस युवक को ग्रामीणों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल व्यक्ति का नाम रंजीत सिंह है.

ये भी पढ़ें: मुफ्त में मांगा मीट, नहीं दिया तो पीट-पीटकर ले ली जान

बताया जा रहा है कि संपति व जमीन बंटवारे को लेकर बड़े और छोटे भाई के बीच मारपीट हो गयी. इसके बाद छोटे भाई ने पिता के साथ मिलकर अपने सहोदर बड़े भाई रंजीत सिंह को मारने लगा. उसके बाद रंजीत के शरीर में आग लगा दी गयी. सदर अस्पताल में इलाजरत जख्मी रंजीत सिंह ने बताया कि उसके पिता जनार्दन सिंह, छोटे भाई धनंजय सिंह और छोटे भाई की पत्नी बीस लाख रुपये तथा जमीन से उसे बेदखल करना चाहते थे.

ये भी पढ़ें: पुलिस की तत्परता से अपराध की साजिश नाकाम, हथियार के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार

जब उसने अपना हक मांगा तो सभी मिलकर उसे मारने लगे. इस बीच छोटे भाई व उसकी पत्नी व पिता ने जलाने की बात कहते हुये मेरे शरीर पर आग फेंका. जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. काफी देर तक चीखने-चिल्लाने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा ले जाया गया.

घायल व्यक्ति के परिजनों के अनुसार रंजीत पचास प्रतिशत जला है. इस मामले में सदर अस्पताल में पुलिस ने जख्मी का फर्द बयान दर्ज किया है. गीधा ओपी पुलिस ने बताया है कि इस मामले में अभी किसी पक्ष द्वारा कोई आवेदन नहीं मिला है. मिली जानकारी के अनुसार संपत्ति और जमीन बंटवारे को लेकर बड़े और छोटे भाई के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था. इसके चलते ही यह घटना घटी है.

ये भी पढ़ें: विशाखापट्टनम से भोजपुर जा रहा था 2 करोड़ का गांजा, औरंगाबाद में जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details