भोजपुर: बिहार के भोजपुर (Bhojpur) में कोइलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत जलपुरा गांव में मानवता और इंसानी रिश्तों को शर्मसार करने की वाली घटना घटी है. यहां संपत्ति के लालच में एक पिता ने अपने छोटे बेटे के साथ मिलकर बड़े बेटे को जिंदा जला दिया. जलने से गंभीर रूप से घायल उस युवक को ग्रामीणों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल व्यक्ति का नाम रंजीत सिंह है.
ये भी पढ़ें: मुफ्त में मांगा मीट, नहीं दिया तो पीट-पीटकर ले ली जान
बताया जा रहा है कि संपति व जमीन बंटवारे को लेकर बड़े और छोटे भाई के बीच मारपीट हो गयी. इसके बाद छोटे भाई ने पिता के साथ मिलकर अपने सहोदर बड़े भाई रंजीत सिंह को मारने लगा. उसके बाद रंजीत के शरीर में आग लगा दी गयी. सदर अस्पताल में इलाजरत जख्मी रंजीत सिंह ने बताया कि उसके पिता जनार्दन सिंह, छोटे भाई धनंजय सिंह और छोटे भाई की पत्नी बीस लाख रुपये तथा जमीन से उसे बेदखल करना चाहते थे.