बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किसान की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बताया जा रहा है कि किसान अहले सुबह गेंहू के खेत से पटवन कर वापस आ रहा था. इसी दौरान रास्ते में हुए हाईटेंशन तार की चपेट में आने की वजह से यह हादसा हुआ.

किसान की मौत
किसान की मौत

By

Published : Feb 21, 2020, 9:26 PM IST

भोजपुर: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेल डुमरा गांव में शुक्रवार की दोपहर को विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई. घटना के बाद से मृतक के परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है.

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हुआ हादसा
मृतक किसान की पहचान डुमरा गांव निवासी स्व. जयराम सिंह के 55 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र नारायण सिंह के रूप में हुई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सत्येंद्र नारायण सिंह गेहूं पटवन कर खेत से वापस आ रहे थे. इसी दौरान वे रास्ते में गिरे हुए हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए. जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पूजा कर रहे परिजन
बताया जा रहा कि मृतक के परिजन महाशिवरात्रि को लेकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर रहे थे. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना दी. वहीं, मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details