भोजपुर:बिहार में अपराधी (Crime In Bihar) बेलगाम हो गए हैं. लूट, हत्या और छिनतई जैसी वारदात में लगातार इजाफा हो रहा है. ताजा मामला बिहार के भोजपुर जिले के तरारी थाना (Tarari Police Station) क्षेत्र के कुसमी गांव का है. यहां आपसी रंजिश में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. किसान की हत्या का आरोप उसके ही गोतिया पर लगा है. जहां घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी की पत्नी और बेटी को हिरासत में लिया है.
यह भी पढ़ें -बांका में बवाल... चुनाव में हारने के बाद मारपीट... आक्रोशितों ने किया सड़क जाम
मृतक की पहचान किसान कुसमी गांव निवासी शिव प्रसन्न राय के 48 वर्षीय पुत्र देव कांत राय के रूप में हुई है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही पूरे मामले की छानबीन में जुट गई.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तरारी थाना क्षेत्र के कुसमी गांव निवासी देव कांत राय का अपने ही गोतिया दिनेश राय उर्फ सुरेश राय के साथ पूर्व से विवाद चल रहा था. आज भी पहले के विवाद को लेकर एक दूसरे में कहासुनी हुई. इसी बीच देव कांत राय को गोली मार दी गई. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
किसान की गोली मारकर हत्या मृतक के परिजनों के माने तो दिनेश राय उर्फ सुरेश राय और उनके परिवार के लोगों ने पूर्व के विवाद में लाइसेंसी राइफल से तबाड़तोड़ पांच गोली मारकर देव कांत राय की हत्या की है. परिजनों ने बताया कि मृतक के छोटे भाई को साल 1999 में हत्या के आरोपी द्वारा गायब कर दिया गया था. उसी समय से ये विवाद चला रहा था. इसी बात को लेकर आज हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है.
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही तरारी थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल लायी. जहां पोस्टमार्टम कराने के लिए आए तरारी थाना में तैनात पुलिसकर्मी ने बताया कि हम लोगों को जानकारी मिली कि कुसमी गांव में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिसके बाद हम लोग मृतक की डेड बॉडी को लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल लाए हैं. फिलहाल, पुलिस इस मामले में आरोपी की पत्नी और उसकी बेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
यह भी पढ़ें -पटनाः जग्गू चौधरी हत्याकांड मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, आपसी रंजिश में हुई थी हत्या