बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: दालान में सोए किसान की गोली मारकर हत्या - bhojpur news

लॉकडाउन के बावजूद जिले में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. 24 घंटे के अंदर अपराधियों ने हत्या की दूसरी वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.

भोजपुर में किसान की हत्या
भोजपुर में किसान की हत्या

By

Published : May 31, 2021, 12:39 PM IST

भोजपुर: जिले में 24 घंटे के भीतर अपराधियों ने हत्या की दूसरी वारदात को अंजाम दिया है. रविवार को आरा शहर में ईंट भट्ठा मैनेजरकी हत्या की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं है. इसी बीच अपराधियों ने सोमवार को संदेश थाना के बडीहा में 45 वर्षीयकिसान की गोली मारकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें : भोजपुर: शराब के नशे में धुत युवकों ने सीएचसी में की तोड़फोड़, गार्ड़ों को पीटा

दालान में सोया था किसान
मृतक का नाम रामनाथ सिंह बताया जा रहा है. किसान घर के बाहर दालान में सोया था. तभी हथियारबंद अपराधी पहुंचे और उसके पेट में गोली मारकर हत्या कर दी. रामनाथ सिंह की हत्या की जानकारी उनके परिजनों को आज सुबह हुई. परिजनों ने तत्काल संदेश थाने के पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने हत्या की जांच शुरू कर दी है. हत्या के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है.

इसे भी पढ़ें : भोजपुर: ईंट-भट्ठा के मैनेजर की सोये अवस्था में गोली मारकर हत्या

हत्या की छानबीन में जुटी पुलिस
परिजनों के मुताबिक रविवार की रात गांव में एक बारात आई थी. इसमें शामिल होने के बाद रामनाथ सिंह अपने घर के बाहर दालान में सो गए थे. आज सुबह जब उन्हें जगाने पहुंचे तो मरा हुआ पाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details