सीएम नीतीश से गुहार लगाता किसान भोजपुर: भोजपुर में समाधान यात्रा पहुंचते ही एक किसान ने सीएम नीतीश को रोकते हुए कहा कि साहब हमारे गांव में नहर सूखी है. उसमें पानी नहीं आ रहा है. इस वजह से हमारी भूखों मरने की नौबत है. सीएम नीतीश ने जैसे ही उस किसान को गौर से सुनना शुरू किया तो अपनी पोल खुलती देख एक अधिकारी उन्हें समझाने लगता है. लेकिन सीएम नीतीश उस किसान की ओर मुखातिब होते हैं. फिर अफसरों को उसकी समस्या को सुनने का निर्देश देते हैं.
ये भी पढ़ें-Bihar Caste Census: बिहार में जातीय जनगणना पर लगेगी रोक? हिन्दू सेना के PIL पर SC में आज सुनवाई
''प्रणाम सर! मेरे गांव में नहर है उसमें 10 साल से पानी नहीं आ रहा है. यहां हम लोग किसान मर रहे हैं. यहां पर विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हो रहा है. आप बिहार के अच्छे मुख्यमंत्री हैं सर, आप पानी ला दीजिए आप प्रधानमंत्री बन जाएंगे सर''- पीड़ित किसान
किसान की फरियाद से सीएम भी हैरान: सोशल मीडिया में ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. किसान गिड़गिड़ाते हुए कहता सुना जा सकता है कि 'साहब हमारे गांव की नहर में पानी नहीं है आप पानी ला दीजिए, आप पीएम बन जाएंगे.' यही नहीं, किसान ने उनको सबसे अच्छा मुख्यमंत्री तक कहा, साथ ही कहा कि आप हमारे गांव में पानी की समस्या को दूर कर दें. किसान जब तक बोला हाथ जोड़कर विनती करता रहा. उसके इस अनुरोध से अधिकारी परेशान हो गए. उसे चुप रहने का निर्देश देते रहे. लेकिन सीएम नीतीश कुमार उसे गौर से सुनते रहे.
'भुखमरी की हालत' सुनकर सहम गए सीएम नीतीश:सीएम नीतीश के सामने भुखमरी की स्थिति बताया तो सीएम नीतीश भी हक्के-बक्के रह गए. सीएम नीतीश ने तत्काल किसान की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया. वायरल हो रहा वीडियो संदेश प्रखंड के तीर्थकॉल गांव के पास का है. इस जगह सीएम नीतीश गुरुवार को अपने समाधान यात्रा के दौरान कचरा प्रबंधन के लिए बने जैविक खाद प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जैसे ही वो बाहर निकले पीड़ित किसान ने उन्हें रोक लिया और अपनी समस्या एक ही सांस में कह सुनाई.
सीएम के निर्देश के बाद कब तक पहुंचेगा गांव में पानी?: किसान की फरियाद सुनकर अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. सीएम नीतीश ने समस्या के समाधाना का निर्देश तो दे दिया लेकिन, देखना ये है कि इस गांव में किसान की समस्या का समाधान कृषि विभाग कब तक कर पाता है. कब तक इस गांव में नहर के जरिए पानी पहुंचाया जाता है. सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और विजय चौधरी भी साथ थे.