भोजपुर: बिहार के भोजपुर में करंट से किसान की मौत हो गई. घटना जिले के जगदीशपुर प्रखंड के आयर थाना अन्तर्गत बरनांव गांव की है. मृतक बरनांव गांव निवासी स्वर्गीय राजकिशोर सिंह के पुत्र सुशील कुमार सिंह उर्फ बजरंगी (37) के रूप में हुई है. युवा किसान की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है.
यह भी पढ़ेंःChapra News : छपरा में करंट लगने से मजदूर की मौत, परिजनों में कोहराम
खेत में काम करने गया था युवकः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह सुशील खेत में काम करने के लिए निकला था. तभी रास्ते में पहले से टूटकर गिरे 11 हजार वोल्ट तार के संपर्क में आ गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. गांव के लोगों की नजर पड़ी तो इसकी सूचना परिवार वालों को दी. जहां मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच इसकी जानकारी आयर थाना पुलिस को दी.
बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोपः सूचना पर पहुंची शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के परिजनों ने किसान की मौत के पीछे बिजली विभाग द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. बताया कि हम लोगों की खेत के ऊपर से जर्जर हालत में 11 हजार बिजली का तार गुजर रहा है, जिसे दुरुस्त करने के लिए हम लोगों ने इसकी शिकायत की है, लेकिन अब तक तार को नहीं बदला गया है.
"बिजली तार के संपर्क आने से किसान की मौत हुई है. पुलिस फिलहाल मामला दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन कर रही है."-हरेराम सिंह, पुलिस पदाधिकारी आयर थाना.
युवा किसान की मौत से घर में कोहरमा मचा हुआ है. मृतक के दो मासूम बच्चे और पत्नी सहित पूरे परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक किसानी करके ही वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था. अब उनके मरने के बाद अब परिवार वालों के लिए एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है.