बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरा: करंट की चपेट में आने से किसान की मौत, पसरा मातम - आरा समाचार

जिले में करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई. इस घटना के बाद किसान के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

farmer died due to electric shocked
करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई

By

Published : Nov 4, 2020, 8:37 AM IST

आरा:जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पनापुर हरदिया गांव में विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई. इस घटना में मृतक किसान की पहचान 50 वर्षीय शिव पर्सन सिंह पनापुर हरदिया गांव निवासी गर्जन सिंह के पुत्र के रूप में की गई है.


किसान की मौत
इस हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि पनापुर हरदिया गांव निवासी शिव प्रसन्न सिंह खेत घूमने के लिए बधार की ओर गए हुए थे. वहां बीच रास्ते में पहले से बिजली का तार टूटकर गिरा हुआ था. इस दौरान वह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गए, जिससे वह बुरी तरह झुलस गए. इस दैरान उनकी मौके पर ही मौत हो गई.


पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
इस घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है. वहीं इस घटना के बाद से मृतक किसान के घर मातम पसर गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details