भोजपुरः जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र के शहजौली गांव का रहने वाले श्रीराम पांडेय की करंट लगने से मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा. साथ ही आरा बक्सर मुख्य मार्ग एनएच 84 को जाम कर दिया.
भोजपुरः करंट लगने से किसान की मौत, परिजनों ने काटा जमकर बवाल - आरा सदर अस्पताल
ग्रामीणों का कहना है कि वह रविवार की सुबह अपने खेतों से धान का बोझा लेकर खलिहान आ रहा था. इसी दौरान उसका हाथ नंगे तार पर पड़ गया. जिसके बाद उसे किसी तरह तार से छुड़ाया गया. ग्रामीणों ने आनन-फानन में जख्मी को इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल ले गए.
करंट लगने से युवक की मौत
ग्रामीणों का कहना है कि वह रविवार की सुबह अपने खेतों से धान का बोझा लेकर खलिहान आ रहा था. इसी दौरान उसका हाथ नंगे तार पर पड़ गया. जिसके बाद उसे किसी तरह तार से छुड़ाया गया. ग्रामीणों ने आनन-फानन में जख्मी को इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल ले गए. लेकिन अस्पताल में कोई चिकित्सक नहीं होने के कारण लोग आक्रोशित हो गए और जमकर बवाल काटा.
परिजनों ने किया एनएच 84 को जाम
परिजनों ने आरोप लगाया कि जिस समय शाहपुर अस्पताल लाया गया था. उसी समय तत्काल चिकित्सकीय सहायता मिल गयी होती तो मृतक की जान बच जाती. जानकारी के अनुसार आक्रोशित ग्रामीणों ने आरा बक्सर मुख्यमार्ग एनएच 84 को भी जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की. साथ ही रेफरल अस्पताल में ऑन ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. शाहपुर बीडीओ ,इंसपेक्टर और जीप सदस्य प्रतिनिधि ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर जाम हटवाया और शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया.