आरा: रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब दानापुर रेलखंड के आरा स्टेशन के समीप फरक्का एक्सप्रेस में भीषण आग लग गई. आग की खबर मिलते ही रेल यात्रियों में भगदड़ मच गयी.
आग किस कारण से लगी ये स्पष्ट नहीं हो पाया. हालांकि लोगों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. भीषण आग की लपटों को देख यात्री जान बचाने के लिए इधर से उधर भागने लगे.
रतलाम से पहुंचे लोको पायलट ने दिखाई चुस्ती
इस दौरान रतलाम डिवीजन में पोस्टेड लोको पायलट प्रदीप जे शर्मा ने चुस्ती व हिम्मत दिखाते हुए आग पर काबू पाते हुए उसे बढ़ने नहीं दिया. उन्होंने बताया कि यहां वे ट्रेन पकड़ने आए थे. अचानक देखा कि फरक्का एक्सप्रेस में आग लग गई है. चूंकि वह लोको पायलट हैं तो उन्हें अंदाजा था कि इसपर कैसे काबू पाया जा सकेगा.
फरक्का एक्सप्रेस में लगी आग आधे घंटे में ट्रेन हुई रवाना
रेल पुलिस ने भी काफी तत्परता दिखाई. त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया गया. आग पर नियंत्रण पाते ही आधे घंटे के बाद ट्रेन को रवाना किया गया. हादसे के कारण किसी प्रकार से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.