बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: सदर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने की तोड़फोड़, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर - Shattering in hospital

अस्पतालों में मरीज के परिजनों द्वारा मारपीट का मामला खत्म नहीं हो रहा है. एनएमसीएच के बाद भोजपुर सदर अस्‍पताल में अस्पताल में तोड़फोड़ की और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों के साथ मारपीट की.

भोजपुर
भोजपुर

By

Published : Apr 24, 2021, 9:27 PM IST

भोजपुर:जिले के सदर अस्‍पताल में मरीज की मौतके बाद परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों के साथ मारपीट की. शुक्रवार देर रात हुए इस घटना के बाद सदर अस्पताल में तैनात कई स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी छोड़कर भाग गए.

यह भी पढ़ें: बड़े भाई की मौत के सदमे से गई छोटे भाई की जान, बोले पप्पू यादव- 'हत्यारे हैं सारे!'

डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात एक महिला मरीज की मौत से गुस्‍साए स्‍वजनों ने अस्‍पताल कर्मियों के साथ बदसलूकी की और तोड़फोड़ किया. शुक्रवार की देर रात आरा सदर अस्‍पताल में रोहतास जिले के गोड़ारी थाना क्षेत्र के परसर गांव निवासी राम कुमार सिंह की पत्नी आरती देवी की मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि अस्‍पताल में मेडिकल स्‍टाफ के दवा देते ही उनके मरीज की तबीयत अचानक बिगड़ गई. मरीज बेचैन होकर छटपटाने लगी और थोड़ी ही देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया.

इसके बाद गुस्‍साए लोगों ने डॉक्‍टर और अन्‍य नर्सिंग स्‍टाफ के साथ बदसलूकी की और अस्पताल में तोड़फोड़ करने लगे. वहीं, मृतका के पति राम कुमार सिंह ने डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ पर काम में लापरवाही का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details