भोजपुर(कोइलवर): स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोइलवर में परिवार नियोजन पखवाड़ा मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अस्पताल के प्रभारी डॉ नवीन कुमार ने किया. इस अवसर पर डॉ. कुमार ने पखवाड़ा मेला का उद्घाटन करते हुए कहा कि परिवार नियोजन पखवाड़ा 31 जनवरी तक चलेगा.
नसबंदी के स्थायी और अस्थायी दो तरीके हैं
''परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी दोनों तरीके हैं. परिवार नियोजन की अस्थायी व्यवस्था में कॉपर टी, अंतरा, गर्भ निरोधक गोली और कंडोम से किया जाता है. जबकि दूसरा स्थायी व्यवस्था में एनएसबी और ट्यूब लाइजेशन कर बढ़ते परिवार को रोका जाता है. एनएसबी के तहत नसबंदी करवाने वाले पुरुष को तीन हजार और महिलाओं को दो हजार रुपया दिया जाता है.'' - डॉ. नवीन कुमार, पीएचएमसी प्रभारी
परिवार नियोजन पखवाड़ा मेला का आयोजन जिले में किया जा रहा है परिवार नियोजन का प्रचार
गौरतलब है कि जिले में नसबंदी करवाने वाले लाभार्थी में जागरुकता लाने के लिए दो गाड़ी से प्रचार करवाया जा रहा है. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नवीन कुमार, डॉ नीलम कुमारी, फार्मासिस्ट दिलीप कुमार, अस्पताल प्रबंधक शम्भू कुमार, बीसीएम गगनदेव राम सहित कई लोग मौजूद रहे.