भोजपुर:जिले के आरा-बड़हरा मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव के समीप सड़क दुर्घटना में 27 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक का नाम बहादुर राम है. बताया जा रहा है कि मृतक बहादुर राम अपने ससुराल आया हुआ था, इसी दौरान बीती रात अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. जिसके कारण उसकी मौत हो गई.
भोजपुर: सड़क हादसे में मौत के बाद परिजनों का हंगामा, शव रखकर लगाया जाम - Mufassil Police Station Area
भोजपुर में सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने शव के साथ सड़क पर जाम लगा दिया. माले नेता कयामुद्दीन अंसारी ने मुआवजे की मांग की.
गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम
मृतक बहादुर राम अपने ससुराल में घर के आगे सड़क किनारे टहल रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने रौंद दिया. जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए आरा-बड़हरा सड़क जाम कर दिया. जिसकी वजह से वाहनों का परिचालन बाधित हो गया.
परिजनों ने की मुआवजे की मांग
घटना की जानकारी मिलते ही माले नेता कियामुद्दीन अंसारी मौके पर पहुंचे और परिजनों के साथ मिल कर प्रशासन से मुआवजे की मांग पर अड़ गए. बाद में मुफ्फसिल थाने की टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया और वाहनों के आवागमन को फिर से शुरू कराया.